The cases of corona in the country are once again seen to increase. If we look at the figures of new positive cases, then most of the new cases are coming out from Maharashtra. About 26 thousand new cases of uncontrolled corona in Maharashtra have been registered on Thursday. Uddhav Thackeray has announced stringent restrictions such as lockdown and night curfew in many cities, though Corona is not wreaking havoc in the state amid fast-growing cases of corona. Corona set a new record in Maharashtra on Thursday.
देश में कोरोना के मामलों में एकबार फिर इजाफा देखा जा रहा है। नए पॉजिटिव केस के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में बेकाबू हो चुके कोरोना के गुरुवार को करीब 26 हजार नए केस दर्ज किये गए हैं. राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे ने कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है, हालांकि वहां कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
#Coronavirus #Maharashtra